अगर आपके पास एक गूगल खाता या एकाउन्ट है और आप हमेशा अपने एकाउन्ट सेंटिग्स के प्रति सजग रहते हैं तो आप अपने खाते की सेंटिग्स पर और भी आसानी से नजर रख सकते हैं अौर जरूरत पडने पर बदल भी सकते हैं, गूगल द्वारा खाता सेंटिग्स में नये बदलाव किये गये हैं, जिसमें एक ही जगह पर सारी सेंटिग्स दी गयी हैं, अाईये जानते हैं -
गूगल द्वारा खाता सेंटिग्स में जाने आपको जगह-जगह नहीं भटकना पडेगा, अब आप खाता सेंटिग्स के लिये नये यूआरएल - myaccount.google.com का प्रयोग कर सकते हैं-
यहॉ पर Security check-up, Personal info, Signing in Settings, Recent activity, Account tools और Connected apps and services जैसे आप्शन दिये गये हैं, जिनके सीधे-सीधे आप अपने गूगल एकाउन्ट पर नजर रख्ा सकते हैं।
ConversionConversion EmoticonEmoticon