अपने कंप्‍यूटर की स्‍पीड कैसे बढ़ा

अपने कंप्‍यूटर की स्‍पीड कैसे बढ़ाएं

टैम्‍प्रेरी फाइल को हमेशा क्‍लीन करते रहें-
कभी-कभी पीसी पर वर्चुअल मैमोरी फुल हो जाती है जो सीधा असर कंप्‍यूटर की स्‍पीड पर डालती इसलिए हमेशा टेम्‍परेरी फाइलों को डिलीट करते रहें, इन्‍हें डिलीट करने के लिए स्‍टार्ट बटन में जाकर रन पैनल में %temp% लिखकर ओके कर दें आपके पीसी में सेव सभी टेम्‍परेरी फाइले आपेन हो जाएंगी जिन्‍हें सेलेट कर डिलीट कर दें, इन टेम्‍परेरी फाइलों को डिलीट करने से ओरिजनल फाइलों को कोई नुकसान नहीं होगा और साथ में रीसाइकिल बिन भी समय-समय पर खाली करते रहें

Previous
Next Post »